समाचार

श्री चेंडा धाम आश्रम की ओर से 5 लाख 11 हज़ार रुपए का सहयोग

राजस्थान मुख्यमंत्री कोविड - 19 राहत कोष में श्री राजेश्वर भगवान आंजणी माता धाम ट्रस्ट नया चेण्डा एवं पीठाधीश्वर परम पूज्या साध्वी श्री भगवती बाईजी की ओर से 5 लाख 11 हजार रुपए का चैक प्रदान किया गया।

राजस्थान मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में 5 लाख रुपए ...

राजस्थान मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में श्री आंजना समाज 12 गांव चौताला कनाना की ओर से ₹5 लाख राशि स्वीकृत समाज के आराध्य देव परम पूजनीय श्री गुरुदेव श्री राजेश्वर भगवान की 138 वीं जन्म जयंती पर कोरोना महामारी को लेकर प्रभावित लोगों की सहायता राशि ₹500000 कनाना चौताला की तरफ से जय गुरुदेव श्री राजेश्वर भगवान की ...

श्री राजेश्वर भगवान के जन्मोत्सव पर्व पर समाज के बंधु गौ सेवा में आगे आये ..

गौमाता की रक्षा के लिए जिन्होंने अवतार लिया और नंगे पाँव जिन्होंने राजस्थान की पुण्य धरा पर गौ चराई ऐसे योगिराज संत गुरुदेव पूजनीय श्री राजेश्वर भगवान के जन्मोत्सव पर्व ओर "श्रीरामनवमी" के पावन पर्व की कोटि कोटि शुभकामनायें.... !! जय जय श्री राम !! जय गुरुदेव श्री राजेश्वर भगवान नमः ।।।।।

राजस्थान मुख्यमंत्री कोविड - 19 राहत कोष में 1 करोड़ 38 लाख रुपए राशि स्वीकृत ....

राजस्थान मुख्यमंत्री कोविड - 19 राहत कोष में श्री राजाराम आंजणा आश्रम (ट्रस्ट) शिकारपुरा की ओर से 1 करोड़ 38 लाख रुपए राशि स्वीकृत

श्री राजेश्वर भगवान आश्रम शिकारपुरा के गादीपति महन्त श्री दयारामजी महाराज द्वारा समाज के आराध्य देव परम पूजनीय गुरूदेव श्री राजेश्वर भगवान की 138वीं जन्म जयंती पर कोरोना महामारी को लेकर प्रभावित लोगों की सहायतार्थ एक करोड़ 38 लाख की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की गई । शिकारपुरा ट्रस्ट द्वारा जन हितार्थ पहल अनुकरणीय है । इस आपदा की घड़ी में जरूरतमन्दों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म हैं।

जब वाजपेयी ने राजस्थान के पोखरण से पूरी दुनिया में बढ़ा दिया था हिंदुस्तान का मान

atal Bihari Vajpai

जयपुर।
तारिख- 11 मई 1998... जगह- राजस्थान का पोखरण... मौक़ा- हिन्दुस्तान की ओर से पांच परमाणु परीक्षण में से पहला परीक्षण।

राजस्थान बोर्ड 10वी के परिणाम जारी ....

दसवी, बोर्ड ,परिणाम ,राजस्थान

जयपुर/अजमेर
राजस्थान बोर्ड (RBSE Board Ajmer) के कक्षा 10वीं के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। इस बार 33 जिलों में 6000 से अधिक स्कूलों के लगभग 12 लाख विधार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

कब से कब तक हुईं परीक्षाएं
10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित हुईं थीं। आंकडों के अनुसार हर साल छात्रों की संख्या बढ़ती जा रही है। शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी की अगुवाई में जारी रिजल्ट में इस बार भी मैरिट लिस्ट नहीं आई। इन परीक्षाओं में मंडरायल की स्नेहा मित्तल ने 98 प्रतिशत से भी ज्यादा अंक प्राप्त कर चौंका दिया।

आंजणा समाज द्वारा आयोजित खेल महासंग्राम रचेगा विश्व इतिहास

शिकारपुरा

(1) 200 बीघा जमीन में आयोजित होगा (2) एक ही स्थान पर 8 मैदान किर्केट के ,कब्बडी के भी 8 मैदान(3) एक ही स्थान पर 3 हजार खिलाड़ी 4 दिन आवास करेगे (4) सभी मैदान का पिच अलग अलग कलर के (5) मिशन ओलम्पिक पर खेल की तैयारियां (6) स्वस्छ भारत पर 50 बाथरूम (7) राजेश्वर नगर खिलाड़ियों के आवास हेतु 120 बंगलो का निर्माण (8) सभी स्थल धार्मिक नाम से पहचान दी गई है श्री किशनाराम महाराज विश्राति भवन, श्री देवाराम महाराज रंगमंच, राजेश्वर नगर, संत सुजाराम महाराज राजपथ मार्ग (9) सुरक्षा हेतु 8 कमांडोज हथियार दस्तो के साथ (10) 101 बालिकाओ राजस्थानी परिवेश के साथ सामेला (11) महाआरती, तम्बोला, रिंग बोल,डिब्बे निशाना

आज मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शिकारपुरा धाम के दर्शन किये

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जोधपुर कार्यक्रम के दौरान आज 26 जनवरी के दिन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शिकारपुरा धाम पहुचकर मंदिर के दर्शन किये । उनके साथ कई ऑफिसर व लूनी के विधायक जोगाराम पटेल भी मौजूद थे । जय राजेश्वर भगवान की ।

Pages