किसान से प्याज खरीद थमा दी 2000 के नोट की फोटोकॉपी

किसान , जाली नोट

बेंगलुरू। 500 और 1000 के नोट चलन से बाहर होने के बाद आम लोग काफी परेशान हैं। सरकार ने 2000 के नए नोट जारी किए हैं लेकिन कैश ना मिल पाने के चलते अभी तक लोगों को पता ही नहीं है कि आखिर 2000 के नोट दिखने में कैसे हैं। ऐसे में कुछ लोग इसका फायदा उठाकर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं।

शनिवार को कर्नाटक के चिकमंगलूर में एक जालसाज ने किसान को 2000 का जाली नोट थमा दिया। किसान ने बताया कि वो बाजार में प्याज बेच रहा था तभी वहां एक शख्स उससे प्याज लेने आया और बदले में 2000 रुपये का नोट थमा गया। बाद में किसान ने जब अपने दोस्तों को वह नोट दिखाया, तो पता चला कि यह असली नोट की फोटोकॉपी है और इसके किनारों को काटा गया है।

पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह असली नोट की फोटोकॉपी थी। कोई भी इसे आसानी से पहचान सकता है। बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक 2000 रुपये के नए नोट को उच्च सुरक्षा वाला बताया है। उसका कहना है कि इस नोट की नकल बनाना काफी मुश्किल है।