धार्मिक स्थल

आस्था का केंद्र श्री राजेश्वर धाम

आस्था का केंद्र श्री राजेश्वर धाम

श्री राजाराम जी महाराज का आश्रम लूनी [ विधान सभा क्षेत्र ] से 6 किमी दूर शिकारपुरा गॉव में प्रवेश करते ही आँजणा समाज की गौरव महिमा का परिचय उसके भव्य स्वरूप से हो जाता है । सर्वप्रथम शिकारपूरा तालाब पर ही राजारामजी द्वारा महादेवजी का मंदिर बनवाया गया था जिससे वर्तमान में राजारामजी का पुराना मंदिर कहा जाता है । तत्पश्चात एक बगीची का निर्माण करवाया गया था ।जो आज एक भव्य एवं विस्तृत धाम का रूप ले चूका है और यह अब राजारामजी आश्रम के नाम से प्रसिद है ।आज यह धाम आँजणा समाज का प्रतीक बन कर पुरे समाज को दिशा देने का रथ है । शिकारपुरा का जो वर्तमान स्वरूप है उसके पीछे सम

आस्था का केंद्र श्री चेंडा मंदिर

श्री चेंडा मंदिर

आँजणी माता मंदिर, चेंडा, पाली यह आश्रम राजस्थान के पाली जिले के गाँव चेंडा (नया) में स्थित है । चेंडा गाँव पाली शहर से करीब 52 किमी  की दुरी पर स्थित हैं ।

श्री चेंडा तीर्थ जाने का मार्ग :-
जोधपुर(40 km) रोहट(20km)जैतपुर(12km) वायद(7km)चेंडा(राजारामजी)(3)–नया चेंडा पाली(15km)-रूपावास(15km) जैतपुर(12km)-वायद(7km) चेंडा(राजारामजी)(3)-नया चेंडा , बालोतरा-समदड़ी-मजल-गेलावास-लामब्डा-मान्डावास-चेंडा(राजारामजी)(88km)-नया चेंडा