नशा मुक्ति व मृत्यु भोज बंद करने का संकल्प
सांचौर।आंजणा (पटेल) सेवा संस्थान की बैठक पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य एवं सांसद देवजी पटेल की अध्यक्षता में संस्था अध्यक्ष मोतीराम चौधरी व संरक्षक रूपाराम चौधरी के विशिष्ट आतिथ्य में हुई। बैठक में विद्यालय व महाविद्यालय का निर्माण प्रारंभ करना मय चंदा जुटाने का कार्य शीघ्र प्रारंभ करना, मृत्यु-भोज व नशाबंदी पूर्ण रूप से बंद करना, गंगा-प्रसादी दो बार से अधिक न करना, मृत्यु बाद बारहवें पर आगली व्यवस्था बंद करने, शिक्षा को बढ़ावा देने, घर-घर बालक-बालिकाओं को अनिवार्य रूप से पढ़ाने के प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किए गए। इस अवसर पर संस्था महासचिव जोधाराम चौधरी, कोषाध्यक्ष प्रभुराम, उपाध्यक्ष इशराराम, पूर्व उप प्रधान कुंभाराम चौधरी, पार्षद भगाराम, डामराराम, जोधाराम केसूरी, हाडेतर के पूर्व सरपंच रूपाराम चौधरी, शंकराराम किलूपिया, राजाराम लालपुर, पंचायत समिति सदस्य रामाराम चौधरी, चेलाराम चौधरी सहित कई समाज के लोग उपस्थित रहे।