Coming Event
आँजणी माता कन्या गुरुकुल का भव्य शुभारम्भ
Submitted by Skahore on 22 April 2016 - 2:33pm___________हार्दिक आमंत्रण__________
आप सभी धर्मप्रेमी बन्धुओं,भाईयों-बहिनों को सूचित करते हुए अत्यन्त हर्ष हो रहा है कि श्री राजेश्वर भगवान, श्री आँजणी माताजी, श्री अन्नपूर्णा माताजी एवं श्री सुभद्रा-अर्जुनजी परिवार की असीम अनुकम्पा से " श्री राजेश्वर भगवान आँजणी माता धाम " नया चेण्डा की पावन धरा पर नवनिर्मित " श्री राजेश्वर भगवान आँजणी माता कन्या गुरुकुल का भव्य शुभारम्भ २९ अप्रैल २०१६ को होने जा रहा है। अत: आप सभी सपरिवार सादर आमंत्रित है|
****** मांगलिक कार्यक्रम ******
_______रात्रि जागरण(भजन संध्या)_____
विशाल जागरण
Submitted by Skahore on 13 April 2016 - 3:57pmश्री गुणेशाय नमः श्री राजेश्वराय नमः श्री कनकदुर्गा माता नमः
____विशाल जागरण ____
चैत्र सुदी अष्ठमी गुरुवार
दिनाँक 14.04.2016 शाम 7:31 बजे से
------------------------------------------
सहर्ष आमंत्रित कर रहे है की हर साल की तरह इस साल भी श्री राजारामजी महाराज की १३४ वी जन्मतिथि के शुभ अवसर पर विशाल भजन संध्या का आयोजन रखा गया है । कृपया इस भजन संध्या के कार्यकर्म पर सहपरिवार पधारकर सत्संग के गुणगान का आनंद और गुरुदेव का आर्शीवाद प्राप्त करे ।
------------------------------------------
शुभ स्थल ...
भावभरा आमंत्रण
Submitted by Skahore on 13 April 2016 - 12:04amभावभरा आमंत्रण
Submitted by Skahore on 12 April 2016 - 11:48pm" श्री राजेश्वर भगवान " का 134 वॉ जन्मोत्सव
Submitted by aanjanasamaj on 12 April 2016 - 1:41pmसादर आमंत्रण ------------------------------------
आप सभी को सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है की मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामजी एवम श्री राजारामजी महाराज का जन्मोत्सव एक ही दिन देश भर में मनाया जाता है । हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी " श्री राजेश्वर भगवान " का 134 वॉ जन्मोत्सव गुरुदेव की जन्मभूमि शिकारपुरा में मनाया जायेगा !
अतः आप सभी समाज बंधुगण इस शुभ अवसर पर जरूर पधारे और कार्यक्रम की शोभा बढ़ावे ।
दिनाँक 15 अप्रैल 2016
स्थान - श्री शिकारपुरा धाम
लूणी - जोधपुर
सम्पर्क - 02931- 284236
------------ धन्यवाद