" श्री राजेश्वर भगवान " का 134 वॉ जन्मोत्सव
Submitted by aanjanasamaj on 12 April 2016 - 1:41pm
दिनाँक :
Friday, 15 April 2016
स्थान:
श्री शिकारपुरा धाम, लूणी - जोधपुर
सम्पर्क:
02931- 284236
सादर आमंत्रण ------------------------------------
आप सभी को सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है की मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामजी एवम श्री राजारामजी महाराज का जन्मोत्सव एक ही दिन देश भर में मनाया जाता है । हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी " श्री राजेश्वर भगवान " का 134 वॉ जन्मोत्सव गुरुदेव की जन्मभूमि शिकारपुरा में मनाया जायेगा !
अतः आप सभी समाज बंधुगण इस शुभ अवसर पर जरूर पधारे और कार्यक्रम की शोभा बढ़ावे ।
दिनाँक 15 अप्रैल 2016
स्थान - श्री शिकारपुरा धाम
लूणी - जोधपुर
सम्पर्क - 02931- 284236
------------ धन्यवाद