विजयवाड़ा में श्री राजारामजी महाराज का जागरण सम्पन
स्थानीय वन टाउन स्थित माटपाटी क्लब में गत गुरुवार को चौधरी आँजणा समाज विजयवाड़ा द्वारा श्री राजारामजी महाराज का 134वॉ जन्मोत्सव मनाया गया तथा जागरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख भजन गायक पूनमचन्द माली एण्ड पार्टी भीनमाल द्वारा भजन प्रस्तुत किये गए । जागरण का शुभारम्भ श्री राजाराम जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर श्री गणेश वंदना के साथ किया गया । इसी के साथ पूनमचन्द माली ने पधारे सभी भक्तो का आभार प्रकट करते हुए श्री राजारामजी के जयकारे के साथ उनके भजन एवम ओम बना के भजन,भेरूजी के भजन ,श्री खेतेश्वर जी के भजन के साथ अन्य भजन प्रस्तुत किये । इस अवसर पर आँजणा समाज के सदस्य सुरेश कुमार चौधरी ने Www.aanjanasamaj.org नामक वेबसाइट लांच की,जिसमे आँजणा समाज की सामाजिक,पारिवारिक ,एवम अन्य प्रकार की जानकारी उपलब्ध होगी ,जागरण में भारी संख्या में समाज के लोग एवम अन्य भक्तगण उपस्थित हुए । प्रातः श्री राजारामजी की आरती प्रसाद के साथ कार्यक्रम सम्पन हुआ ।
रिपोटर - पर्बत शर्मा - हिंदी मिलाप