शिकारपुरा में पूरे हर्षोल्लास के साथ व युवाओं ने रक्तदान कर मनाई राजेश्वर भगवान की 134 वीं जन्म जयन्ती
आज जोधपुर जिले के शिकारपुरा में भगवान श्री राजाराम जी महाराज के मंदिर प्रागण में रामनवमी व् राजाराम जी 134 वीं जयंती पर महंत श्री दयाराम जी महाराज के सानिध्य में भव्य मेलें का आयोजन किया गया। जिसमें अमराराम जी चौधरी राजस्व मंत्री राजस्थान सरकार जालोर सिरोही के सांसद देवजी भाई एम् पटेल लूणी विधायक जोगाराम जी पटेल व बाड़मेर पूर्व जिला प्रमुख बालाराम जी चौधरी , सवाराम जी पटेल आदि ने राजेश्वर भगवान के दर्शन कर श्री श्री 1008 श्री दयाराम जी महाराज से आशिर्वाद ले कर सभी वक्ताओं ने मेले में उपस्थित श्रदालुओ को सम्बोधित किया । वही देवजी भाई एम् पटेल ने सम्बोधित करते हुए काह कि शिक्षा के बिना मानव समाज का भला नही हो सकता जितना कल के लिए जल कि जरूरत है उतनी ही कल के लिए शिक्षा कि जरूरत है इसलिये यह संकलप लेके जाय कि शिक्षा से किसी सन्तान को वंचित नही रखेंगे और कहा की समाज में कम्प्यूटर/ इंटरनेट, सिविल सर्विसेज शिक्षा पर जोर देने को कहा। वही सांसद पटेल साहब ने गैर नृत्य के प्रथम विजेता को भी पुरस्कृत किया।अमराराम जी ने मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम एवं राजेश्वर भगवान के जीवन से शिक्षा लेने की बात कही। रिपोटर - श्रवण पटेल साभार - http://www.aanjanapatelsamaj.org