श्री रामनवमी व श्री राजाराम जी कि जयंती पर हुआ भव्य मेले का आयोजन
जोधपुर जिले के शिकारपुरा में भगवान श्री राजाराम जी महाराज के मंदिर प्रागण में रामनवमी व राजाराम जी कि जयंती पर भव्य मेले में अमराराम जी चौधरी, राजस्व मंत्री राजस्थान सरकार ,जालोर सिरोही के सांसद देवजी भाई एम पटेल, लूणी विधायक जोगाराम पटेल,जालोर विधायक अमृता मेघवाल के प्रतिनिधि बाबुलाल मेघवाल, बाड़मेर पूर्व जिला प्रमुख बालाराम चौधरी, सवाराम पटेल आदि ने राजेश्वर भगवान के दर्शन कर श्री श्री 1008 श्री दयाराम जी महाराज से आशीर्वाद ले कर सभी वक्ताओं ने मेले में उपस्थित श्रदालुओं को सम्बोधित किया।
यह भी पढ़ें: ऐम्बुलेंस की मांग को लेकर सांसद पटेल को सौंपा ज्ञापन
वहीं देवजी भाई एम पटेल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के बिना मानव समाज का भला नही हो सकता, जितना कल के लिए जल कि जरूरत है उतनी ही कल के लिए शिक्षा कि जरूरत है इसलिये यह संकल्प ले कि शिक्षा से किसी सन्तान को वंचित नही रखेंगे और सांसद पटेल ने गैर नृत्य के प्रथम विजेता को भी पुरस्कृत किया।
वही श्री श्री 1008 श्री दयाराम जी महाराज ने देवजी भाई को धन्यवाद युक्त आशीर्वाद दिया और एडवोकेट बाबुलाल जी को उनके जन्मदिन पर आशीर्वाद दिया। रिपोर्ट:चमन आँजणा भेड़ाना साभार - www.jalorelive.com