कड़वा सत्य ..

आज विशेष बात मेरे भाइयो के लिए....
बंधुओ विवाह सिजन चालु है...
आप किसी भी बारात में जाओगे तो हाथ जोड़ कर विनती करता हु की कोई भी बहन बेटी नाचती गाती हे तो उसका फ़ोटो वेडियो न ले ..
आप वीडियो ले के करोगे क्या लाइव देख लिया बस..
दुनिया को दिखाने की क्या जरूरत है...??
आपके मोबाईल से आगे जाता है लोग उस पर डांस बार के गाने सेट करते है ।
तो ये हमारे लिए दुःख की बात है की हम खुद ही गलतिया कर रहे है .!!
और सबको मालूम है आपके पास बडा मोबाईल है
दिखावा करने की क्या जरूरत है..??
अपने भाई बंधुओ से मिलो बात करो
वो आपको दो विचार देंगे आप उनको देंगे ..
तो अपने समाज के प्रति काम आएगा
ये फ़ोटो भेज के अपनी समाज का नाम खराब न करे
स्त्री हर घर में है..!!
रूप अलग अलग होता है
जैसे ... माँ , बहन , बेटी , बहू , भाभी , काकी ,मामी
तो एक बार और हाथ जोड़ के विनती करता हूँ
की फालतू चीजो से दूर रह कर कुछ अच्छा काम करे ।
और इस मेसेज को हर भाई बंधू तक पहुचाये ।