आज मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शिकारपुरा धाम के दर्शन किये
Submitted by Skahore on 26 January 2017 - 8:50pm

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जोधपुर कार्यक्रम के दौरान आज 26 जनवरी के दिन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शिकारपुरा धाम पहुचकर मंदिर के दर्शन किये । उनके साथ कई ऑफिसर व लूनी के विधायक जोगाराम पटेल भी मौजूद थे । जय राजेश्वर भगवान की ।