समाज में गुरु का महत्व
Submitted by Skahore on 14 April 2016 - 10:18pmसनातन धर्म में गुरु का स्थान भगवान से भी सर्वोच बताया गया है । परमात्मा को प्राप्त करने का मार्ग गुरु ही बताते है और यदि गुरु समाज का आराध्य हो तो उसका कहना ही क्या ..?
इतिहास के पन्नो में आँजणा समाज ....
आँजणा समाज, चौधरी, पटेल, कलबी या पाटीदार समाज के नाम से भी जाना जाता है। आँजणा समाज की कुल २३२ गोत्रे हैं ।जिसमे अटीस ओड,आकोलिया, फेड़, फुवा,फांदजी, खरसान, भुतादिया, वजागांड, वागडा, फरेन, जेगोडा, मुंजी, गौज, जुआ लोह, इटार, धुजिया, केरोट, रातडा, भटौज, वगेरह समाविष्ट हैं । भव्य बादशाही भूतकाल धरानी आँजणा जाति का इतिहास गौरान्वित हैं ।
आपको बताते हुए अत्यन्त हर्षानुभुती हो रही है की देश विदेश में रहने वाले आँजणा समाज के प्रवासी बन्धुओ की परिचय डायरेक्टरी के लिए वेब पोर्टल को बनाने का संकल्प लिया था । वह आज गुरु श्री राजेश्वर भगवान की कृर्पा से आज पूरा होने जा रहा है हम आप सभी भाई बन्धुओ से आशा करते है की आप अपना - अपना परिचय देकर इस वेब पोर्टल को मजबूत बनाने में सहयोग करेंगे ।