जालोर में राज्य सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में चार जिलों के किसानों का महापड़ाव शुरू
Submitted by Skahore on 24 January 2017 - 3:50pmशहर में मंगलवार को जिला कलक्ट्री के समक्ष जालोर,सिरोही, बाड़मेर और पाली जिले के किसानों का अनिश्चितकालीन महापड़ाव शुरू हो गया है। जिसमें चारों जिलों के किसानों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। किसानों ने कलक्ट्री रोड पर ही अपना डेरा डाला।
भारतीय किसान संघ की ओर से माही बांध का पानी सिरोही, पाली, जालोर व बाड़मेर में उपलब्ध करवाने को लेकर मंगलवार को अपना अनिश्चितकालीन महापड़ाव शुरू किया। चारों जिलों के किसान सोमवार शाम से ही जालोर पहुंचने शुरू हो गए थे, यह सिलसिला मंगलवार तक जारी रहा। सभी किसान अलग-अलग मण्डल बनाकर आवश्यक सामग्री के साथ ट्रैक्टरों से जालोर पहुंचे।