समाचार
नई नवेली दुल्हन की प्रेणादायक पहल ..
Submitted by Skahore on 25 April 2016 - 12:28pmजोधपुर । नई नवेली दुल्हन सीता पटेल ने बालिका छात्रावास के लिए श्री राजाराम महाराज शिक्षण संस्थान, पाल रोङ जोधपुर को एक लाख ग्यारह हजार का चेक दिया । गौरतलब है कि बालिका छात्रावास की शुरूवात 2011 में 10 छात्राओं साथ हुई थी और आज संख्या बढने के कारण इसका विस्तार जरूरी है।
सीता पटेल और उनके परिजनों की इस बालिका शिक्षा के लिए पहल को Www.aanjanasamaj.org का नमन ।
साभार - Www.aanjanapatelsamaj.org
पढें पूरी न्यूज आज के राजस्थान पत्रिका की इमेज क्लिप में.
श्री रामनवमी व श्री राजाराम जी कि जयंती पर हुआ भव्य मेले का आयोजन
Submitted by Skahore on 16 April 2016 - 10:21pmजोधपुर जिले के शिकारपुरा में भगवान श्री राजाराम जी महाराज के मंदिर प्रागण में रामनवमी व राजाराम जी कि जयंती पर भव्य मेले में अमराराम जी चौधरी, राजस्व मंत्री राजस्थान सरकार ,जालोर सिरोही के सांसद देवजी भाई एम पटेल, लूणी विधायक जोगाराम पटेल,जालोर विधायक अमृता मेघवाल के प्रतिनिधि बाबुलाल मेघवाल, बाड़मेर पूर्व जिला प्रमुख बालाराम चौधरी, सवाराम पटेल आदि ने राजेश्वर भगवान के दर्शन कर श्री श्री 1008 श्री दयाराम जी महाराज से आशीर्वाद ले कर सभी वक्ताओं ने मेले में उपस्थित श्रदालुओं को सम्बोधित किया।
यह भी पढ़ें: ऐम्बुलेंस की मांग को लेकर सांसद पटेल को सौंपा ज्ञापन
विजयवाड़ा में श्री राजारामजी महाराज का जागरण सम्पन
Submitted by Skahore on 16 April 2016 - 1:14pmस्थानीय वन टाउन स्थित माटपाटी क्लब में गत गुरुवार को चौधरी आँजणा समाज विजयवाड़ा द्वारा श्री राजारामजी महाराज का 134वॉ जन्मोत्सव मनाया गया तथा जागरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख भजन गायक पूनमचन्द माली एण्ड पार्टी भीनमाल द्वारा भजन प्रस्तुत किये गए । जागरण का शुभारम्भ श्री राजाराम जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर श्री गणेश वंदना के साथ किया गया । इसी के साथ पूनमचन्द माली ने पधारे सभी भक्तो का आभार प्रकट करते हुए श्री राजारामजी के जयकारे के साथ उनके भजन एवम ओम बना के भजन,भेरूजी के भजन ,श्री खेतेश्वर जी के भजन के साथ अन्य भजन प्रस्तुत किये । इस अवसर पर आँजणा समाज के सदस्य सुरेश कुमार चौधरी न
श्री राजेश्वर भगवान का १३४ वा जन्मोत्सव पर्व धूमधाम से सम्पन
Submitted by Skahore on 15 April 2016 - 8:02pmजोधपुर के निकटवर्ती शिकारपुरा में स्थित श्री राजारामजी आश्रम में शुक्रवार को श्री राजारामजी महाराज की 134 वीं जयंती का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ । शुक्रवार को जयंती के अवसर पर सुबह पूजा-अर्चना के साथ यज्ञ का आयोजन हुआ। साथ ही प्रसादी वितरण में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर महिलाओं,बच्चों,पुरूषों ने जमकर खरीददारी की साथ ही आश्रम परिसर में स्थित संत राजारामजी,कृष्ण मंदिर सहित अन्य मंदिरों में दर्शन कर खुशहाली की कामना की। दर्शन के लिए देर शाम तक भक्तों की कतार लगी रही। नेशनल हाईवे 65 सहित आश्रम की ओर आ रहे सभी मार्गों पर दूरदराज व आसपास से आने जाने वाले
मंदिर परिसर में युवाओं ने किया रक्तदान
Submitted by Skahore on 15 April 2016 - 7:46pmशिकारपुरा में पूरे हर्षोल्लास के साथ व युवाओं ने रक्तदान कर मनाई राजेश्वर भगवान की 134 वीं जन्म जयन्ती
Submitted by Skahore on 15 April 2016 - 7:35pmआज जोधपुर जिले के शिकारपुरा में भगवान श्री राजाराम जी महाराज के मंदिर प्रागण में रामनवमी व् राजाराम जी 134 वीं जयंती पर महंत श्री दयाराम जी महाराज के सानिध्य में भव्य मेलें का आयोजन किया गया। जिसमें अमराराम जी चौधरी राजस्व मंत्री राजस्थान सरकार जालोर सिरोही के सांसद देवजी भाई एम् पटेल लूणी विधायक जोगाराम जी पटेल व बाड़मेर पूर्व जिला प्रमुख बालाराम जी चौधरी , सवाराम जी पटेल आदि ने राजेश्वर भगवान के दर्शन कर श्री श्री 1008 श्री दयाराम जी महाराज से आशिर्वाद ले कर सभी वक्ताओं ने मेले में उपस्थित श्रदालुओ को सम्बोधित किया । वही देवजी भाई एम् पटेल ने सम्बोधित करते हुए काह कि शिक्षा के बिना मानव
श्री राजेश्वर भगवान का जन्मोत्सव देश भर में मनाया गया
Submitted by Skahore on 15 April 2016 - 5:03pmश्री राजेश्वर भगवान के १३४वे जन्मोत्सव पर पूर्व संध्या पर देश भर में राजस्थान,महाराष्ट्र , कर्नाटका , गुजरात, तमिलनाडु , आंध्र प्रदेश , मध्य प्रदेश सहित कई राज्यो में भव्य भजन संध्या आयोजित की गयी , भजन संध्या के शुरुआत में गणपति वन्दना से शुरुआत करके पूज्य गुरुदेव श्री राजेश्वर भगवान के भजन, आरती ,देशी भजनों की प्रस्तुति एवम् सुमधुर भजनों की स्वरलहरियों पर श्रोतागण झूमते हुए नजर आये।
आज देशभर में मनाया जायेगा श्री रामनवमी के साथ श्री राजेश्वर जन्मोत्सव
Submitted by Skahore on 15 April 2016 - 11:39amश्री राजारामजी महाराज का जन्म चैत्र शुल्क ९ संवत १९३९ को, जोधपुर तहसील के गाँव शिकारपुरा में, अंजना कलबी वंश की सिह खांप में एक गरीब किसान के घर हुआ था | जिस समय राजारामजी की आयु लगभग १० वर्ष थी तक राजारामजी के पिता श्री हरिरामजी का देहांत हो गया और कुछ समय बाद माता श्रीमती मोतीबाई का स्वर्गवास हो गया |
श्री राजेश्वर भगवान के जन्मोत्सव पर्व की हार्दिक शुभकामनाए
Submitted by Skahore on 14 April 2016 - 10:25pmराम नाम का जाप जपाकर ,जानकीनाथ का ध्यान लगाया ।
राम से हैत की डोर लगाकर , मरण जन्म से फन्द छुड़ाया ।
मन मंदिर में पूजा करके , हाथ से मृदंग ताल बजाया ।
राम को आवत लागी न देरी , जग में श्रीनाम राजाराम कहलाया ।
परम पूज्य गुरुदेव श्री राजारामजी महाराज के १३४ वे जन्मोत्सव पर आँजणा समाज परिवार की और से हार्दिक शुभकामनाये
_____________ जय राजेश्वर भगवान की
Visit our website www.aanjanasamaj.org