टायर फटने से बोलेरो पलटी, चालक की मौत, तीन घायल
Submitted by Skahore on 14 May 2016 - 10:33amजोधपुर । कांकाणी-शिकारपुरा रोड पर एक बोलेरो के अचानक पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई और चालक की दो चचेरी बहनों सहित तीन लोग घायल हो गए। चालक के मित्र को जोधपुर के एमडीएम लाया गया है। बहनों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
लूनी थानाधिकारी लेखराज सियाग ने बताया कि पाली रोड पर कांकाणी से शिकारगढ़ रोड की तरफ मुडऩे के बाद तेज रफ्तार में चल रही बोलेरो को पीछे का टायर फट गया। जिससे गाड़ी ने संतुलन खो दिया। असंतुलित बोलेरो पलटने से बोलेरो चालक भागीरथ पटेल की मौके पर ही मौत हो गई।